बिजनौर में अपना दल (एस) की हुई मासिक बैठक , राजमाता जीजाबाई का मनाया जन्मदिन

बिजनौर: आज बिजनौर में अपना दल (एस) की मासिक बैठक हुई जिसमें गत 7 जनवरी को लखनऊ बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा लिये गए निर्णयों से जिलाध्यक्ष ज़की उल नासीर ने कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
जिलाध्क्ष ज़की उल नासीर ने बहन अनुप्रिया पटेल द्वारा दलित पिछड़ों के लिए उठाई जा रही आवाज़ व उनकी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने राजमाता जीजाबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई का जन्म 12 जनवरी 1598 को महाराष्ट्र के मेहसर जनपद के गांव सिंदखेड मे हुआ था वे निर्भीक व महान देशभक्त थी। छत्रपति शिवाजी के जीवन में उनका प्रभाव सबसे अधिक था, उनका निधन 17 जून 1674 में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित महिलों से राजमाता जीजाबाई की तरह निर्भीक व देश के प्रति सच्ची निष्ठा से देश के लिए हर वक़्त बलिदान देने के लिए तैयार रहने की बात कही।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जकी उल नासीर, राम बाहदुर सैनी,एड० राजकुमार त्यागी ,डाल चंद सैनी, डॉ कमल सिंह जाटव, धीर सिंह चौधरी,सुमन यादव, अनीता चौधरी,रेखा जाटव, ,एड० धर्मवीर गुर्जर,धर्मपाल सिंह गुर्जर,टीका राम सिंह,तेजपाल, सिंह गुर्जर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।