हत्या : गौरक्षकों ने शक के आधार पे कासिम को पिट पिट कर मार डाला..

उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले के पिलखुवा में एक बार फिर गौरक्षकों का आतंक दिखा , गौहत्या के शक को लेकर कासिम को भीड़ ने पिट पिट कर मार डाला , कासिम खून से लतपत दर्द से कहराता रहा लेकिन किसी ने भी दया नहीं दिखाई, बल्कि पीटते रहे जब तक की वो मर नहीं गया.उसके मोब लिंचिंग जिसमे उसकी हत्या हो कर दी जाती है उसकी विडिओ इंटरनेट पे वायरल हो रही है , जिसमे लोग उसे बुरी तरह पीटते नज़र आ रहे है , और भद्दी भद्दी गालिया देते दिख रहे है .
जानकारी के अनुसार , ‘भीड़ ने तीन गाय और एक बछिया ले जा रहे दो लोगों की बेरहमी से पिटाई की जिसके चलते एक की अस्पताल में मौत हो गई.’इस मामले में पुलिस ने लगभग 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों का कहना है कि कासिम और समायदिन गाय और उसके बछड़े को अपने खेत में ले जा रहे थे तब ही किसी ने अफवाह उड़ा दी की गौ हत्या के इरादे से गाय ले जा रहा हैं फिर भीड़ इक्कट्ठी होती है और देखते देखते कासिम के खून के हुई गौरक्षकों ने पिट पिट कर बेरहमी से मार डाला l उधर समायदिन को भी मार मार कर अधमरा कर दिया l