मर्डर: क्या कसूर था अजन्मे बच्चे का? मां-बेटे समेत मासूमों की दर्दनाक मौत, साथ-साथ जली चिता

दोपहर तीन बजे मां-बेटे का पोस्टमार्टम किया गया। शाम सात बजे दोनों के शवों को हस्तिनापुर ले जाया गया. तब तक दिवंगत शिखा के भाई सुशील कुमार अपने माता-पिता के साथ हस्तिनापुर पहुंच चुके थे। रोने से शिखा के परिवार वालों की हालत खराब थी। शिखा का भाई चिल्लाता रहा कि उसकी बहन का क्या कसूर है। उसके मासूम बच्चों का क्या कसूर था जिसने उन्हें इतनी दर्दनाक मौत दी। शिखा के बैंक मैनेजर पति को गले लगाकर वह खूब रोई। इस जघन्य हत्याकांड से हर कोई सदमे में है जबकि पुलिस की पांच टीमें इस घटना की जांच में जुटी हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारे पकड़े जाएंगे। पुलिस की सुई बैंक मैनेजर के करीबी रिश्तेदारों पर ही घूमती है।
एक साथ जली मां-बेटे की चिता
हस्तिनापुर पहुंचे बेटे की मां की लाश देख सभी ने इस घटना के लिए जिम्मेदार बदमाशों को कोसा. शव को श्मशान घाट ले जाया गया जहां एक तरफ गर्भवती शिखा और दूसरी तरफ उसके बेटे रुकांश का शव रखा गया। इसके बाद अग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। उस समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
देवर से लिपट कर रोता रहा भाई
अंतिम संस्कार के दौरान शिखा का देवर संदीप को गले लगाकर रोता रहा। कभी बहन की लाश देख रोई तो कभी भतीजे की लाश देख रोई। शिखा के भाई सुशील को हाल ही में वन विभाग में अधिकारी के रूप में चुना गया है। वह महाराष्ट्र में तैनात हैं। बहन की मौत की खबर मिलते ही वह मेरठ पहुंचे। वहीं उन्नाव के माता-पिता भी हस्तिनापुर पहुंचे. परिवार वालों का कहना है कि उन्हें संदीप और उसके माता-पिता पर भरोसा है, लेकिन किसी और पर नहीं। ऐसे में पुलिस को हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।
बैंक मैनेजर संदीप की पत्नी शिखा और उनके बेटे रुकांश की हत्या के बाद दो बदमाश इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। दोनों हस्तिनापुर, मवाना, इंचौली, गंगानगर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र को पार कर साकेत गैस थाने पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी, सर्विलांस और फॉरेंसिक जांच के जरिए हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। एक टीम ने जलीलपुर में पीएनबी शाखा में भी पूछताछ की। पुलिस और परिवार का शक सिर्फ करीबी लोगों पर ही पड़ता है।
10 करीबी दोस्तों पर शक
बैंक मैनेजर और उसकी पत्नी शिखा के 10 करीबी रिश्तेदारों पर पुलिसकर्मियों का शक गहरा गया है. शाम को परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया और उनके बयान भी दर्ज किए गए। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।