टैकनोलजी

कैसी होगीं 2300 में बाइक्स? AI ने बनाई Bikes की तस्वीर, देखकर रह जाएंगे दंग Bikes in Future How will the bikes be in 2300 AI made picture of Bikes you will be stunned to see




Bikes in Future: अक्सर आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि भविष्य में धरती पर सबकुछ कैसा होगा? अब इसका जवाब ऐसे तो मिल सकता है। हालांकि लोग इस सवाल का जवाब पाने के लिए गूगल पर जरूर सर्च करते हैं। अब जब गूगल पर सर्च करते हैं तो कई सारे आर्टिकल और वीडियो दिखने लगते हैं। पर इस सवाल का सही जवाब नहीं मिल पाता है।

कैसी होंगी Bikes in Future

अब अगर ऐसे ही अगर ये जानने की कोशिश करें कि भविष्य में बाइक्स कैसी होंगी तो इस सवाल का जवाब पाना भी मुश्किल है। मान लीजिए की हम बात करें कि साल 2300 में बाइक्स कैसी होंगी। हालांकि इस सवाल का जवाब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मिल सकता है।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी तेजी से बढ़ रहा है। जैसे कि पिछले कुछ समय से चैटबॉट्स चर्चा में है। ये ऐसे चैटबॉट्स हैं जो AI से जुड़े हैं। अब ऐसे ही एक Mid Journey नाम का बॉट है,

जो भविष्य की तस्वीर तैयार कर सकता है। वैसे इस बॉट से भविष्य की तस्वीरें ही तैयार की जा सकती हैं। पर इससे कुछ हद तक आपको आपके सवालों का जवाब मिल सकता है। अब ऐसे ही इस बॉट से पुछा गया

कि साल 2300 में तस्वीर कैसी होंगी तो बॉट ने कुछ तस्वीरें बनाकर दी। इन तस्वीरों में बाइक्स बिल्कुल एनिमेटेड मूवी में दिखने वाली बाइक की तरह दिखी। हालांकि किसे पता कि भविष्य में बाइक्स कैसी होंगी।

इनमें हॉलो टायर्स दिखे। पर बाइक में इंजन के नाम पर कुछ नहीं दिखा। ये तस्वीरें बिल्कुल प्राइमरी कांसेप्ट जैसी हैं।

ये भी पढ़ें- लाड़ली बहना योजना में नया संशोधन, अब पंच, उप सरपंच बन चुकी महिलाएं भी ले सकेंगी लाभ

हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की गोपनिय सामग्री पहुँची स्कूलों तक

जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते में मिल रहा है Oppo का तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जल्दी करें

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार, ग्वालियर-जबलपुर के मौसम में भी आया परिवर्तन






पिछला लेखलाड़ली बहना योजना में नया संशोधन, अब पंच, उप सरपंच बन चुकी महिलाएं भी ले सकेंगी लाभ
अगला लेखकेंन्द्रीय गृह मंत्री ने दी सतना मेडिकल कालेज की सौगात, कोल समाज की महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा

मेरा काम सिर्फ खबरों को लिखना नहीं बल्कि उनको समझना है। खबरों का सही निचोड़ निकालकर लोगों को तक पहुंचाना मेरा काम है। मेरे शब्द ही मेरी पहचान हैं। स्वतंत्र, साहसिक और निष्पक्ष पत्रकारिता करना ही मेरा मकसद है। आम जनता के अधिकारों और हितों के पहरी, सामाजिक व राजनीतिक तथ्यों से सम्पूर्ण देश को परिचत कराना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। IIMC से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। ऑटोमोबाइल-टेक्नोलॉजी, व्यापार, हेल्थ और लाइफस्टाइल श्रेणी मे उच्च गुणवत्ता वाली खबर और आर्टिकल लिखना मेरी खासियत है।


Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button