श्मशान-कब्रिस्तान’ बयान पर मायावती का पीएम पर हमला, कहा-यूपी में बनेगी बीएसपी सरकार

लखनऊ बीएसपी प्रमुख मायवाती ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘श्मशान-कब्रिस्तान’ वाले बयान पर करारा हमला बोला है। उन्होंने पीएम पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या बीजेपी शासित सभी राज्यों के सभी गांवों में श्मशान घाट है? बीएसपी प्रमुख ने मंगलवार को यहां कहा कि पीएम को अहसास हो चुका है कि यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनने जा रही है, इसलिए मोदी गलत बयानी कर रहे हैं।
मायावती ने कहा, ‘मोदी जी यह क्यों नहीं बताते कि क्या बीजेपी शासित राज्यों के सभी गांवों में श्मशान है? उन्हें पहले इन राज्यों में श्मशान बनवाना चाहिए। पीएम ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है और यह देश की राजनीति के लिए ठीक नहीं है।’ उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से पीएम ने गलत बयानबाजी की है। चुनावों में जाति और धर्म की बातें कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी यहां चुनाव हार रही है। बीएसपी प्रमुख ने राज्य में 300 सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा, ‘हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। बीजेपी तीसरे-चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रही है। बीजेपी की कांग्रेस-एसपी गठबंधन के साथ लड़ाई है।’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सत्ता से दूर जा चुकी है। इसलिए उनके नेता अनाप-शनाप बयानबाजी में लिप्त हैं।’
उन्होंने बीजेपी को सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि वह चुनावों को सांप्रदायिक रंग देना चाह रही है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सांप्रदायिक और जातिवादी पार्टी है और यह सदभाव में विश्वास नहीं रखती है। बीजेपी ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया जबकि बीएसपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। हमने कभी किसी के साथ कोई पक्षपात या भेदभाव नहीं किया।’ मायावती ने कहा, ‘हमारी सरकार के दौरान सभी धर्मों के पर्वों के दौरान बिजली, पानी और कानून-व्यवस्था की तगड़ी व्यवस्था रहती थी।’
nic
thanks