यौन उत्पीड़न के आरोपों से मुकरी रजिया, मौलाना अनवारूल हक हुए बाइज्जत बरी

ŕ
(फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर):बिजनौर मुकदमे के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप से पीडि़ता के मुकर जाने के चलते न्यायालय ने मौलाना अनवारूल हक एवं उनके एक साथी को बाइज्जत बरी कर दिया। वहीं झूठा आरोप लगाने वाली महिला एवं उसके पति सहित तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये। , I
अगस्त 2016 में स्थानीय बुखारा मौहल्ले में किराये पर कमरा लेकर रहने वाली मुजफ्फरनगर निवासी रजिया पत्नी शनव्वर ने मौलाना अनवारूल हक पर झाड़-फूंक के नाम पर उसका जबरन यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा दी गयी दबिश के दौरान मौलाना द्वारा पुलिस विभाग एवं कप्तान के विरूद्ध ब्यानबाजी के बाद बढ़ी पुलिस की सख्ती के चलते 19 सितंबर 16 को मौलाना ने आत्म समर्पण कर दिया था तथा तब से ही वह जेल में है जिन्हें वर्तमान में फतेहपुर जेल स्थानांतरित किया हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा था। सुनवाई के दौरान मौलाना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली रजिया एवं उसका पक्ष आरोपो से मुकर गया जिसके चलते मा. न्यायधीश मुमताज अली ने मौलाना अनवारूल हक को इस मामले से बरी करते हुए वादिनि रजिया, उसके पति शनव्वर एवं एक अन्य सहयोगी के विरूद्ध दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिये।