उत्तर प्रदेश
मंडावर पुलिस ने गंगा खादर में सर्च अभियान चलाकर पांच भट्ठियां और एक हजार लीटर से ज्यादा लेहन नष्ट किया
बिजनौर के मंडावर में पुलिस ने गंगा खादर में सर्च अभियान चलाकर पांच भट्ठियां और एक हजार लीटर से ज्यादा लेहन नष्ट किया। विधानसभा चुनाव के लिए ये शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का काम बड़े स्तर पर होता है। थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार शाम खादर क्षेत्र में गंगा की धारा के पार करीब दस किलोमीटर दूर जाकर छापामारी की। पुलिस ने कांबिंग की तो खादर क्षेत्र में चार भट्ठियां बंद मिली। एक चलती हुई भट्ठी भी पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके से एक शराब माफिया गांव रावली निवासी अंगरेज सिंह को दबोचा है। पुलिस ने खादर क्षेत्र से 100 लीटर कच्ची शराब, 1100 लीटर शराब व शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद की है। पुलिस के मुताबिक माफिया विधानसभा चुनाव के लिए शराब बनाकर स्टॉक कर रहे हैं। पुलिस टीम में एसएसआई राजवीर सिंह, एसआई सहजोर सिंह और धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार के मुताबिक सभी माफिया को चिह्नित किया जा रहा है।