Action : मुस्लिम पति होने के कारण पासपोर्ट की अर्जी रद्द करने वाले अफसर पे हुई सख्त कारवाई

उ.प्र : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पासपोर्ट ऑफिसर ने एक दम्पति के साथ बदसलूकी करते हुए पासपोर्ट की अर्जी रद्द कर दी वो भी इसलिए क्यूंकि पति अलग धर्म का था , और साथ ही उनके पति को मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिन्दू धर्म अपनाने की नसीहत भी देने लगा . महिला ने परेशान होकर केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और पीएमओ को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी .
Tanvi Seth alleges she was harassed by an officer at #Lucknow Passport Office as she was married to a Muslim and had not changed her name. She tweeted to Sushma Swaraj seeking help, says,"It was a humiliating experience, the officer was very loud & made attacking hand gestures.". pic.twitter.com/K6qCNwK5ck
— ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2018
फिर ये जानकारी मीडिया में आने के बाद मामला तूल पकड़ने लग गया , फिर इसके बाद जबाबी कारवाई में उस अफसर का तबादला कर दिया गया . आपको बता दे की मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने साल 2007 में लखनऊ में तन्वी सेठ से शादी की थी. दम्पति का आरोप था की पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा ने उनकी बीवी को नाम बदलवाने को कहा फिर , उन्होंने पासपोर्ट ऑफिसर से कहा की वो नाम बदलवाना नहीं चाहती इससे हमारे परिवार को कोई दिक्कत नहीं है , इसी बात पे अफसर भड़क और अपमानित करने लग गया , पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा ने कहा की अपना धर्म बदल लो और हिन्दू धर्म अपना लो नहीं तो शादी वैध नहीं मानी जाएगी l