प्यार में हारे प्रेमी जोड़ो ने एक दूसरे को गोली मारी ,प्रेमिका के गोद में तड़पता रहा प्रेमी

इटावा(यूपी) मामला यूपी के इटावा का है जंहा दिन दहाड़े प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे को गोली मार के मौत को गले लगा लिया. दरअसल मामला प्रेमप्रसंग का है प्यार में हारे प्रेमी जोड़ो ने एक दूसरे को गोली मार ली l और खून से लतपत प्रेमी बिच सड़क प्रेमिका के गोद में तड़पता रहा ,करीब आधे घंटे तक मदत का गुहार लगाने के बाद भी कोई बचाव के लिए नहीं आया,वही एक युवक इनका विडिओ बनाता रहा lमामला की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस लिस ने प्रेमी जोड़े को अस्पताल पहुंचाया।जंहा प्रेमी ने दम तोड़ दिया lवहीं प्रेमिका की हालत क्रिटिकल बताया जा रहा है l
क्या है पूरा मामला ?
घटना कोतवाली इलाके के वैवहा गांव की है। जंहा प्रेमी शिवम(24) का पड़ोस के गांव की 22 साल की लड़की से प्रेम करता था ।शिवम हैदराबाद में फौज में तैनात है,इनका एक साल से अफेयर चल रहा था, लड़की के घर वालो को इसकी भनक लगते ही घर वालो ने विरोध सुरु कर दिया और सादी का दबाब बनाना सुरु कर दिया l शादी समारोह में शामिल होने के लिए छूट्टी लेकर गांव लौटा।और फिर प्रेमी को घर से बहार मिलने के लिए बुलाया l दोनों घर से बाहर एकांत में मिलने के लिए गए तक प्रेमी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले अपनी प्रेमिका के माथे पर गोली मारी,इसके बाद खुद को भी शूट कर लिया।
दोनों बिच सड़क पे तड़पते रहे प्रेमी अपने प्रेमिका के गोद में खून से लतपत तड़पता रहा लेकिन कोई भी इनके बिच बचाव के लिए नहीं आया,बाद में पुलिस को सूचना मिलने पे उन्होंने अस्पताल पे भर्ती कराया लेकिन प्रेमी शिवम ने तोड़ दिया l