लंदन: राहुल बोले पाक को लेकर PM के पास रणनीतियों की कमी!

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। लंदन में थिंक टैंक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजक स्टडीड में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है। राहुल गांधी ने कहा है- ‘मोदी सरकार पर मैं ये कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान के साथ भी उनकी रणनीति में कमी है। पीएम मोदी के पास कोई गहराई से सोची-समझी रणनीति नहीं है।’
भारत तभी तरक्की कर सकता है जब सत्ता का विकेंद्रीकरण हो लेकिन बीते 4 सालों से ऐसा नहीं हो रहा है। सत्ता का केंद्रीकरण किया जा रहा है। जबकि सफलता विकेंद्रीकरण से ही मिलती है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार 1.3 अरब लोगों के बीच भेदभाव पैदा करने की कोशिश कर रही है।
पीएमओ का विदेश मंत्रालय भी मोनोपॉली है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर राहुल ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है। इसी कारण से वह लोगों को वीजा देने में व्यस्त हैं। उनके पास इससे ज्यादा जरूरी और कोई काम नहीं है।
जब कार्यक्रम में राहुल से दोकलम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि यह कोई सीमा विवाद नहीं है। बल्कि यह एक रणनीतिक मामला है। मोदी सरकार हर एक चीज को इवेंट की तरह देखती है जबकि मैं एक प्रक्रिया की तरह देखता हूं।’