लखनऊ में एटीएस ने आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया


लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज की हाजी कॉलिनी में संदिग्ध आंतकी सैफुल्लाह को यूपी एटीएस टीम के 5 घंटे चले बड़े ऑपरेशन में मार गिराया है। ये आतंकी काफी समय से वहां पर छुपा हुआ था। इस बीच यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी हवाई अड्डे ,रेलवे स्टेशन,बस अड्डों पर चौकसी बढा दी गयी है। बुधवार को वाराणसी के आस -पास ४० विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम चरण के चुनाव होना है।

केरल एटीएस की सूचना के बाद इसे पकड़ने के लिए यूपी एटीएस ने आईजी असीम अरुण के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर को ऑपरेशन शुरु किया। हाजी कॉलोनी मे लगातार फायरिंह हो रही है। आज ही कानपर के चकेरी थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे लखनऊ लाया जा रहा है।इस सन्दर्भ में एडीजी दलजीत चौधरी ने दोपहर का सामना को बताया कि यूपी ATS ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है। संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलोनी के ठाकुर गंज इलाके में छिपा हुआ था। उसने ATS पर हमला किया था जिसके बाद फोर्स ने हमला किया ।
आतंकी को जिन्दा पकड़ने की पूरी कोशिश करने के बाद आतंकी ने अपने आप को कमरे में कैद कर लिया पहले मकान में आंसू गैस के गोले फेंकने के बाद एटीएस कमांडो घर के अंदर घुस गए आतंकी को जिन्दा पकड़ना बेहद जरूरी था जिससे उनकी प्लानिंग व दूसरे आतंकियों तक पहुंचने का रास्ता तैयार हो सके लेकिन उसको मारना पडा।
हाजी कॉलोनी में लगातार 5 घंटे क्रास फायरिंग होने के बाद उसे मार गिराया गया, ये आतंकी किस गुट के हैं और इनका क्या मकसद है, ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है। ठाकुुरगंज, जहां हाजी कॉलोनी स्थित है लखनऊ का पुराना इलाका है। हालांकि हाजी कॉलोनी अभी डेवेलेपिंग व अनअथराईज कॉलानी है जहां पर नए लोग आकर बसे हैं।
बताया जा रहा है कि संदिग्ध ISIS का आंतकी सैफुल लखनऊ का ही रहने वाला है। भोपाल ट्रेन हादसे के पीछे इसी आतंकी का हाथ होना बताया जा रहै है । हाजी कॉलोनी में छिप कर रहने वाले इस आतंकी के तार इस घटना व हाल ही में हुए अन्य ट्रेन हादसे से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।गौरतलब हो की हरदोई में 3 महीने पहले एक संदिग्ध आतंकी को यूपी एटीएस टीम ने पकडा़ था।


