श्रद्धा आर्या ने शादी के 3 साल बाद सुनाई गुड न्यूज, पति संग बीच पर रोमांस करते हुए दी प्रेग्नेंसी की न्यूज
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने साल 2021 में नेवी ऑफिसर राहुल नगल से शादी रचाई थी। श्रद्धा की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी। शादी के तीन साल बाद अब ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) फेम ने गुड न्यूज सुनाई है। दरअसल एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या प्रेग्नेंट हैं, इस बात की जानकारी श्रद्धा ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से दी है। श्रद्धा ने अपने इंस्टा हैंडल से एक ड्रीमी वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति राहुल के साथ बीच पर नजर आ रही हैं। इस वीडियो में श्रद्धा आर्या का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। वीडियो में श्रद्धा और राहुल नगल एक-दूसरे को हग करते नजर आ रहे हैं।
प्रेंग्नेंसी टेस्ट किट दिखाकर सुनाई गुड न्यूज
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा आर्या ने बीच पर एक शीशा रखा हुआ है, जिसके सामने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट रखी हुई है। तभी श्रद्धा और राहुल बीच की ओर भागकर जाते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा आर्या ने जहां येलो और ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी है तो वहीं राहुल नल व्हाइट पैंट शर्ट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में श्रद्धा आर्या का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, ‘हम जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।’
श्रद्धा आर्या का पोस्ट
श्रद्धा आर्या के पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स
श्रद्धा आर्या के इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी श्रद्धा आर्या को प्रेग्नेंस की बधाइयां दे रहे हैं। एक्ट्रेस कनिका मान ने श्रद्धा को विश करते हुए लिखा, ‘वाह आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपका एक छोटा वर्जन देखने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’ बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने ‘कुंडली भाग्य’ में अपने प्रीता के रोल से खूब सुर्खियां बटोरी हैं, शो में उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की तमाम खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुड लाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…