Krriish 4 Update: ‘कृष 4’ में प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस करेंगी श्रद्धा कपूर! ऋतिक रोशन की फिल्म में हुई एंट्री
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘कृष’ (Krrish) फ्रेंचाइजी ने केवल देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपना नाम कमाया है। इस फिल्म को दुनियाभर में प्रशंसा मिली थी। भारत की पहली सुपरहीरो फिल्म ‘कृष’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ‘कृष 3’ 2012 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया था। पिछले 11 सालों से फैंस फिल्म के अगले पार्ट ‘कृष 4’ (Krrish 4) का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कृष 4’ साल 2025 में फ्लोर पर आ सकती है। वहीं इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘कृष 4’ में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की एंट्री हुई है।
प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस करेंगी श्रद्धा कपूर?
बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ‘कृष’ फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई हैं। लेकिन अब फिल्म के चौथे पार्ट में श्रद्धा कपूर की एंट्री को देखकर कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि ‘कृष’ में वह प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस कर सकती हैं। बता दें कि ‘कृष 3’ में जहां प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं तो वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नेगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की थी। इस फिल्म को लेकर दर्शक बड़े ही एक्साइटेड हैं।
श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने केवल तीन ही दिनों में छप्परफाड़ कमाई कर ली है। बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने केवल दो दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन जहां 64.10 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन ‘स्त्री 2’ ने 35.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। केवल दो दिनों में ही स्त्री 2 ने 100.10 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए थे। एंटरटेनमेंट न्यूज के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से इन तीन दिनों अमर कौशिक की फिल्म ने 144.10 करोड़ रुपये की धांसू कमाई कर ली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…