कबीर बहिया संग शादी करेंगी कृति सेनॉन? एक्ट्रेस बोलीं- ‘दोस्त पूछते हैं…’
बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस कृति सेनॉन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। बीते काफी दिनों से उनके करियर से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी को लेकर बातें हो रही हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि कृति सेनॉन बिजनेस कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। इसको लेकर कबीर बहिया की तरफ से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन अब कृति सेनॉन ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है। कृति सेनॉन ने अपने डेटिंग की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है और उनका कहना है कि ये काफी निराशाजनक है। आइए जानते हैं कि कृति सेनॉन पूरी बात क्या कही है।
कृति सेनॉन ने शादी और डेटिंग की खबरों पर किया रिएक्ट
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री की अदाकारी कृति सेनॉन ने हाल ही में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में उन खबरों पर रिएक्शन दिया है जिनमें कहा जा रहा वह रिश्ते में हैं और शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। कृति सेनॉन ने कहा, ‘वह शादी करने के मूड में नहीं हैं और उन्होंने इन खबरों को परेशान करने वाला बताया है। जब इस तरह की गलत जानकारी फैलाई जाती है तो उन्हें गुस्सा आता है। इसका असर परिवार पर पड़ता है। उनके दोस्त सच्चाई जानने के लिए मैसेज करते हैं। इसके बाद उन्हें बार-बार क्लियर करना पड़ता है ये कि सच नहीं है।’
कृति और कबीर के डेटिंग की इसलिए लगीं अटकलें
बताते चलें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि ये कृति सेनॉन और कबीर बहिया की हैं। इसके बाद से कयासबाजी शुरू हो गई कि कृति सेनॉन और कबीर बहिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिलहाल, कृति सेनॉन ने क्लियर कर दिया है कि कबीर बहिया को डेट नहीं कर रही हैं और ना ही वह शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। बता दें कि जिन कबीर बहिया के साथ कृति सेनॉन का नाम जुड़ा रहा था वह एक बिजनेसमैन हैं और लंदन में रहते हैं और अपने पिता कुलजिंदर बहिया के साथ यूके बेस्ड ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…