King Update: ‘किंग’ में गैंगस्टर बनकर तबाही मचाएंगे शाहरुख खान, ‘धूम 4’ से पहले इस फिल्म में बनेंगे विलेन
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर काफी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी नजर आएंगी। वहीं ‘किंग’ में एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) नेगेटिव रोल निभाएंगे। सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल यानी 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। वहीं अब ‘किंग’ में शाहरुख खान के किरदार को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल निभाएंगे।
किंग में नेगेटिव रोल निभाएंगे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
शाहरुख खान ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह इस फिल्म में शाहरुख खान गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे। एक्टर ने बताया कि यह एक्शन ड्रामा फिल्म है और इस तरह की फिल्म बनाने के लिए शाहरुख खान पिछले काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि किंग से पहले शाहरुख खान ‘रईस’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में गैंगस्टर का रोल निभा चुके हैं। शाहरुख खान की यह फिल्म बहुत ही मासी और इमोशनल होने वाली है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म को सुजॉय घोष प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले ‘पठान’ को भी सुजॉय घोष ने प्रोड्यूस किया था। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में हुई थीं सुपरहिट
एंटरटेनमेंट न्यूज के मुताबिक ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान लंबे समय तक फिल्मों से दूर हो गए थे। फिर पिछले साल यानी 2023 में शाहरुख खान ने अपनी तीन बड़ी फिल्मों से धांसू कमबैक किया। पहले जनवरी में किंग खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। पठान साल 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी। वहीं सितंबर में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई। इस फिल्म में भ्रष्टाचार के मुद्दे को बखूबी उठाया गया था। फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी ने फैंस के होश उड़ा दिए थे। फिर दिसंबर में एक्टर की ‘डंकी’ फिल्म रिलीज हुई। डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…