Khatron Ke Khiladi 14: वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में वापसी करेंगी शिल्पा शिंदे! एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। आसीम रियाज को तो उनकी बदतमीजी और व्यवहार के लिए शो से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद शिल्पा शिंदे इस शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी थीं। शिल्पा के एलिमिनेशन से फैंस को बड़ा झटका लगा था, वहीं एक्ट्रेस भी अपने एलिमिनेशन से काफी शॉक्ड थीं। वहीं अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 11’ विनर शिल्पा शिंदे ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर वापसी कर सकती हैं।
वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में वापसी करेंगी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हाल ही में लेटेस्टली से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के एसपीरियंस के बारे में बातचीत की। हालांकि रोहित शेट्टी के शो में वाइल्डकार्ड एंट्री की खबरों पर शिल्पा ने सस्पेंस बनाकर रखा। एक्ट्रेस ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में एंट्री करने के सवाल पर कहा, ‘मुझे नहीं पता। इस पर थोड़ा सस्पेंस बना रहने दीजिए। फिलहाल इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती।’ बता दें कि शिल्पा शिंद ने इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बिहेवियर को लेकर भी बातचीत की और अदिति शर्मा के कमेंट पर भी टिप्पणी की।
शिल्पा शिंदे ने को-कंटेस्टेंट्स पर कसा तंज
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के कंटेस्टेंट्स के व्यवहार पर तंज कसा। शिल्पा ने कहा, ‘इस सीजन शो में जो कंटेस्टेंट्स आए थे वह बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।’ बता दें कि शो के दौरान अदिति शर्मा ने शिल्पा को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्हें स्प्लिट पर्सनैलिटी कहा था। अदिति के इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे किसी के भी कमेंट से कोई परेशानी नहीं है। वहीं शिल्पा शिंदे ने यह भी कहा कि पता नहीं क्यों पर ‘खतरों के खिलाड़ी’ को कंटेस्टेंट्स बिग बॉस बनाने पर क्यों तुले हैं। शिल्पा ने कहा, ‘आप स्टंट के साथ मस्ती कर सकते हैं। लेकिन जबरदस्ती की लड़ाई करके लोगों का ध्यान खींचने की कोई जरूरत नहीं है। यह बिल्कुल ही बेकार है।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…