Kaun Banega Crorepati 16 के मेकर्स ने दिया मिनटों में पैसा डबल करना मौका, जानिए क्या है स्कीम? | Bollywood Life हिंदी
Kaun Banega Crorepati 16 adds a Super Twist: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का जानामाना रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी के फेमस शोज में से एक है। हर साल लोग ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की वापसी का इंतजार करते हैं। इस साल भी फैंस को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लौटने का इंतजार है। ये बात ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेकर्स भी जानते हैं। यही वजह है जो मेकर्स ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ करी वापसी की तैयारी कर ली है। खबर है कि 12 अगस्त को रात 9:00 बजे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 16वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देगा। कुछ समय पहले ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेकर्स ने प्रोमो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। हर साल की तरह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेकर्स ने सीजन 16 के फॉर्मेट में बदलाव किए हैं।
खबर है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेकर्स कंटेस्टेंट्स को मिनटों में करोड़पति बनने का मौका देंगे। पैसे डबल करने के लिए सबको एक कठिन सवाल का जवाब देना होगा। इस बात का सबूत ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का लेटेस्ट प्रोमो है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने ‘सुपर सवाल’ की घोषणा की है। ‘सुपर सवाल’ का सही जवाब देते ही कंटेस्टेंट के रुपए डबल हो जाएंगे।
मजेदार बात ये है कि मेकर्स ‘सुपर सवाल’ का जवाब देने के लिए किसी तरह की लाइफलाइन नहीं देंगे। यानी साफ है कि ‘सुपर सवाल’ का जवाब देने के लिए कोई मदद नहीं की जाएगी। अगर कोई प्रतियोगी 1,60,000 रुपए पर सुपरपावर का इस्तेमाल करके सही जवाब देता है, तो उसे 1,60,000 की बोनस राशि मिलेगी। जिसे उनकी अंतिम जीत राशि में जोड़ दी जाएगी।
इस खबर ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। लोगों को लगने लगा है कि उनके पास पैसे डबल करने का बहुत ही सुनहरा मौका है। हालांकि इस स्कीन को सच में कौन भुना पाएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। टीवी की ऐसी ही खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ…।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…