कश्मीर :राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे के दौरान आतंकियों का बड़ा हमला , 2 जवान घायल

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर 2 दिवसीय दौरे पे है और इसी दरमियान आतंकियो ने कुपवाड़ा के पास सेना की पेट्रोल टीम पर बड़ा हमला कर दिया है. यह हमला कुपवाड़ा के केरान सेक्टर में उस वक़्त हुआ जब भारतीय सेना पेट्रोलिंग पर निकली थी.उसी वक़्त घात लगाए आतंकवादियों ने हमला बोल दिया , जिसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए , सेना का अभी भी ओपरेशन चल रहा है l
ये हमला ऐसे समय हुआ है जब राजनाथ सिंह श्रीनगर में ही है , और दो दिन के दौरा पे उन्हें कुपवाड़ा भी जाना है , राजनाथ सिंह का दो दिन का दौरा वह वहां एक स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने तथा रोजगार सृजन और युवाओं को आकर्षित करने के लिए खेल आधारभूत सुविधाओं से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है ,आपको बता दे यह आतंकी हमला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए शांति समझौता के महज 4 दिन के बाद ही हुआ है.