कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ के टीजर पर दिया बड़ा अपडेट, झूम उठेंगे फैंस
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद से ही फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ की डिमांड हो रही थी। इस दिवाली पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ आने वाली है और फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। ये फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने ऐसा अपडेट दिया है कि फैंस खुश हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर कार्तिक आर्यन ने क्या अपडेट दिया है।
कार्तिक आर्यन ने फिल्म को लेकर कही है ये बात
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक समिट के दौरान ‘भूल भुलैया 3′ के बारे में बात की है। कार्तिक आर्यन ने बताया है, पोस्ट-प्रोडक्शन लगभग पूरा हो चुका है। फैंस का टीजर देखने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म का टीजर कुछ ही दिनों में आ जाएगा। ये दिवाली पर रिलीज हो रही है, इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। टीजर बहुत अच्छा बना है।’ कार्तिक आर्यन ने आगे बताया, ‘पूरी टीम ने फिल्म देख ली और सभी लेकर बहुत खुश हैं। फिल्म का फाइनल काम चल रहा है और जल्द ही टीजर, ट्रेलर और गाने दर्शकों के सामने होंगे। कुछ दिनों में आप सबको फिल्म का टीजर, ट्रेलर, गाने और आखिर में फिल्म देखने को मिलेगी।’
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर होगी रिलीज
गौरतलब है कि ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार नजर आए थे और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन ने काम किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। अब ‘भूल भुलैया 3’ में भी कार्तिक आर्यन काम करते दिखाई देंगे। इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से भिड़ेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…