Singham Again: रिलीज से पहले ही पिछड़ी Bhool Bhulaiyaa 3, इस मामले में Kartik Aaryan पर भारी पड़े Ajay Devgn
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa) इस दिवाली यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. वहीं, कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर एक्शन स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) से क्लैश होने वाला है. इसी बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि रिलीज पहले से ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भारी पड़ी है. आइए जानते हैं कि किस मामले में अजय देवगन से कार्तिक आर्यन पिछड़ गए हैं.
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की हो गई नॉन थिएट्रिकल डील
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया है, ‘फिल्म भूल भुलैया 3 के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स 135 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 के हिट होने के बाद नेटफ्लिक्स ने डिजिटल राइट के लिए मोटी रकम खर्च की है. फिल्म के सैटेलाइट राइट्स सोनी नेटवर्क के पास हैं. वहीं, टी-सीरीज ने म्यूजिक राइट्स अपने पास रखे हैं.’ बताचे चलें कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को टी-सीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. सोर्स ने आगे बताया है, ‘फिल्म भूल भुलैया 3 की टीम ने नॉन थिएट्रिकल डील करके रिलीज से पहले ही बजट का एक बड़ा हिस्सा कवर कर लिया है. अनीस बज्मी और भूषण कुमार ने इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म भूल भुलैया को 150 करोड़ रुपये के बजट से बनाया गया है.’
नॉन थिएट्रिकल डील में अजय देवगन से पिछड़े कार्तिक आर्यन
बताते चलें कि बीते दिनों आई रिपोर्ट में बताया गया था कि अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की नॉन थिएट्रिकल डील 200 करोड़ रुपये में हुई थी. वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की नॉन थिएट्रिकल डील 135 करोड़ रुपये में हुई है. इस तरह के नॉन थिएट्रिकल डील के मामले में अजय देवगन ने कार्तिक आर्यन को पछाड़ दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में किस तरह का प्रदर्शन करती हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…