जब विदेश में मुसीबत में फंसा था ये ‘Bigg Boss’ कंटेस्टेंट, सुषमा स्वराज ने की थी हेल्प | Bollywood Life हिंदी
टीवी सीरियल्स की दुनिया में सितारे आए दिन किसी न किसी मुसीबत में फंसते ही रहते हैं. शो में नए नए चैलेंजेस का सामना करना टीवी सितारों की आदत होती है. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि ये सितारे असल जिंदगी में भी बुरी तरह फंस गए थे. इस लिस्ट में एक नाम टीवी एक्टर करणवीर वोहरा (Karanvir Bohra) का भी आता है. बिग बॉस का ये सितारा एक जमाने में रशिया में फंस गया था. इस बात का खुलासा खुद करणवीर वोहरा ने ही किया था. एक ट्वीट के जरिए करणवीर वोहरा ने फैंस को पूरी कहानी सुनाई थी. इस दौरान करणवीर वोहरा ने बताया था कि किस तरह से सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने उनके आगे मदद का हाथ आगे बढ़ाया था.
सुषमा स्वराज के देहांत की खबर सुनकर करणवीर वोहरा ने ये ट्वीट लिखा था. ‘इस ट्वीट को पढ़कर हर कोई उस समय इमोशनल हो गया था. करणवीर वोहरा ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की थी. उन्होंने देश को सुधारने में अपना योगदान दिया है. उन्होंने किसी भी इंडियन का सिर नीचे नहीं झुकने दिया. अगर सुषमा स्वराज नहीं होती तो मैं कभी भी रशिया से वापस नहीं आ पाता.’
करणवीर वोहरा के इस बयान ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया था. बता दें सालों पहले करणवीर वोहरा अपने काम के सिलसिले में मॉस्को गए थे. यहां करणवीर वोहरा को पता चला कि उनके पासपोर्ट में कोई गड़बड़ है. ये बात जानकर करणवीर वोहरा घबरा गए. वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद गार्ड्स ने करणवीर वोहरा को रोक लिया. ऐसे में मदद लेने के लिए करणवीर वोहरा ने भारतीय दूतावास के ऑफिस में कॉल लगाया. जिसके बाद खुद सुषमा स्वराज ने इस मामले में दखल दी थी. यही वजह है जो करणवीर वोहरा आज भी सुषमा स्वराज का अहसान मानते हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…