खेल और मनोरंजन
करण जौहर जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं


बॉलीवुड के सक्सेस फिल्म मेकर्स में शुमार करण जौहर जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण 7 फरवरी को सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। हाल ही में उन्होंने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया जिससे ये खबर मीडिया में आ गई।
खबर सामने आने के बाद करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखा। इस खत में उन्होंने कहा, ‘मेरी लाइफ में रूही और यश की एंट्री हो गई है और अब ये दोनों मेरी जिंदगी बन गए हैं। इसके लिए मैं मेडिकल साइंस का शुक्रिया कहना चाहूंगा। मेरे लिए ये बहुत भावुक लम्हा है। अब मेरी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं।’
करण आगे कहते हैं, ‘मैं अपने बच्चों को पालने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं। मैं उन्हें बेपनाह प्यार दूंगा और उनकी देखभाल करूंगा। अब मेरे लिए ये दोनों बच्चे मेरे काम से ज्यादा जरूरी हो गए हैं। मैं एक बहुत अच्छी मां बनकर दिखाऊंगा।’ करण ने उस मां को भी धन्यवाद कहा जिन्होंने इन दोनों बच्चों को जन्म दिया है।
करण ने मां का नाम लिए बिना कहा, ‘लंबे समय से मैं पैरेंट बनने का सपना देख रहा था और उस मां ने मेरे सपने को पूरा कर दिया। मैं उनको हमेशा अपनी दुआओ में याद रखूंगा।’ साथ ही करण ने डॉ जतिन शाह को भी थैंक्स कहा। डॉ जतिन ने ही करण के दोनों बच्चों की डिलीवरी की है।