कपिल शर्मा फिर से करने लग गए ट्रेंड , शो का प्रोमो यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का जमाना लौट आया है ,हर घर पे छाए रहने वाले कपिल शर्मा वापस आ चुके है जी और आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया है, जी हाँ कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल “का प्रोमो यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. महज 2 दिन में वीडियो को 39 लाख बार देखा जा चुका है.जी हाँ तो ये है कपिल शर्मा का जलवा l
प्रोमो में दिखया गया है की कपिल कपिल शर्मा, इनकम टैक्स ऑफिसर बने अजय देवगन से अपने अंदाज़ में पंगा ले रहे है l उनकी सबसे बड़ी काबिलियत ही यही हे की वो छोटी छोटी बातो में कॉमेडी ढूंढ़ लेते है l सायद यही वजह है की अपने फैंस को गुद-गुदी कर के फैंस के दिलों पे राज़ करते है I
पहले शो का डेट का इंतजार सबको है लेकिन ये क्लियर हो चूका है की पहले शो में अजय देवगन साथ में होंगे क्यूंकि इस प्रोमो में उनके साथ दिखया गया है की कपिल शर्मा अजय देवगन से अपने शो में आने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं और अजय देवगन भी कपिल का चुटकी ले रहे है l