Kanguva Release Date: सूर्या की फिल्म की नई रिलीज डेट आउट, Rajinikanth की मूवी की वजह से हुई थी पोस्टपोन
Kanguva Release Date: साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म में एक्टर सूर्या दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। 300 से 350 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है। ‘कंगुवा’ में एक्टर बॉबी देओल नेगेटिव रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में बॉबी देओल का किरदार ‘एनिमल’ से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है। स्टूडियो ग्रीन के प्रोडक्शन हाउस में बन रही ये फिल्म 10 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। वहीं अब ‘कंगुवा’ की नई रिलीज डेट सामने आई है।
इस दिन रिलीज होगी कंगुवा (Kanguva)
बता दें कि बॉबी देओल और सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ को अब नई रिलीज डेट मिल गई है। मेकर्स ने हाल ही में ‘कंगुवा’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। स्टूडियो ग्रीन के इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया गया है कि यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों को उतरेगी। एक मोशन पोस्टर के साथ मेकर्स ने ‘कंगुवा’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। ‘कंगुवा’ की नई रिलीज डेट को बताते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘गौरव की इस लड़ाई दुनिया की गवाह बनने के लिए तैयार है।’ कंगुवा की इस फाइनल रिलीज डेट के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
y.
बता दें कि ‘कंगुवा’ को रजनीकांत की ‘वेट्टैयान’ के कारण पोस्टपोन किया गया था। रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयान’ 10 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा एक्टर अमिताभ बच्चन और फहाद फाजिल भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं ‘कंगुवा’ की बात करें तो इस फिल्म में बॉबी देओल, सूर्या के अलावा दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, आनंदा और कोवाई सरला भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद ही एक्साइटेड हैं। ऐसे में देखना होगा की ‘कंगुवा’ क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं। ऐसी ही और और एंटरटेनमेंट न्यूज के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ…।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…