Kangana Ranaut ने ट्विटर पर की धमाकेदार एंट्री, आते ही किया ये बड़ा धमाका !! | Bollywood Life हिंदी

Kangana Ranaut is back on twitter: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर ट्विटर की दुनिया में धमाकेदार एंट्री कर ली है।अदाकारा कंगना रनौत को उनके कॉन्ट्रोवर्सियल कमेंट्स की वजह से ट्विटर ने बैन कर दिया था। लंबे वक्त बाद अदाकारा कंगना रनौत ने फिर से ट्विटर की दुनिया में कदम रखा है। इतना ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि अदाकारा बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने ट्विटर की दुनिया में कदम रखते ही एक बड़ा धमाका किया है। अदाकार ने ट्वीट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की शूटिंग रैप होने का ऐलान वीडियो के जरिए किया है। अदाकारा ने सोशल मीडिया पर आते ही दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में अदाकारा ने ट्विटर की दुनिया में लौटने की बात कही। जबकि, दूसरे ट्वीट में अदाकारा ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
कंगना रनौत ने कर दिया इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान
कंगना रनौत ने अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘हैलो एवरीवन, यहां आकर अच्छा लगा।’ जबकि दूसरे ट्वीट में अदाकारा ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। अदाकारा कंगना रनौत के ये ट्वीट्स आप यहां देख सकते हैं। दूसरे ट्वीट में अदाकारा ने कहा, ‘और ये पूरी हुई… इमरजेंसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आपसे 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।’ यहां देखें अदाकारा कंगना रनौत के दोनों ट्वीट्स।
Hello everyone, it’s nice to be back here ?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2023
And it’s a wrap !!!
Emergency filming completed successfully… see you in cinemas on 20th October 2023 …
20-10-2023 ? pic.twitter.com/L1s5m3W99G— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2023
2 साल बाद ट्विटर पर लौंटी कंगना रनौत
बता दें कि अदाकारा कंगना रनौत को ट्विटर ने मई 2021 में हेट स्पीच फैलाने और एब्युजिव बिहेवियर के आरोपों की वजह से बैन कर दिया था। अदाकारा कंगना रनौत तभी से ही सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से दूर थी। अब करीब 2 साल बाद अदाकारा कंगना रनौत दोबारा ट्विटर की दुनिया में कदम रख रही हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });