J&K: श्रीनगर के होटल पाम्पोश में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौजूद!

श्रीनगर के लाल चौक के पास होटल पाम्पोश में भीषण आग लग गई है। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां समय से मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी और कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। पाम्पोश होटल के छठे और सातवें फ्लोर पर आग लगी है।
होटल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग किस कारण से लगी अभी इसका कोई पता नहीं चल पाया है। होटल पाम्पोश लकड़ी से बना हुआ है, जिसकी वजह से आग बेहद ही तेजी से फैला रहा है। बेकाबू आग पर काबू पाने में फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
Latest visuals from #JammuAndKashmir: Fire fighting operations are underway at Srinagar's Hotel Pamposh. Five fire tenders are present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/Z0Mxpt7aXW
— ANI (@ANI) September 15, 2018
बताया जा रहा है कि इस होटल में तीन मीडिया हाउस के अलावा कई अन्य दफ्तर भी हैं। होटल के अंदर कितने लोग फसें है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है कोशिश है कि सभी लोगो को सुरक्षित बचा लिया गया है, फ़िलहाल इस खबर में ज्यादा जानकारी नहीं सकी है।