उत्तर प्रदेश
बिजनौर: में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आने वाले हेलीकाप्टर आईटीआई के मैदान में उतारे जाएंगे


बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आने वाले हेलीकाप्टरों को कहां उतारा जाएगा, इसे लेकर चल रहा संशय खत्म हो गया है। पीएम के साथ आने वाले तीनों हेलीकाप्टर अब आईटीआई के मैदान में उतारे जाएंगे। मंगलवार को दिल्ली से हेलीकाप्टर से आई एसपीजी की टीम ने जिले के अफसरों के साथ आईटीआई के मैदान का निरीक्षण किया और इस मैदान पर ही तीनों हेलीकाप्टर उतारने की हामी भरी। पहले नजीबाबाद रोड पर स्थित एक मैदान में दो हेलीकाप्टर उतारने की बात कही जा रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस फरवरी को बिजनौर आ रहे हैं। वर्धमान कॉलेज के मैदान पर प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी में प्रशासन के साथ भाजपा नेता जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री सहित तीन हेलीकाप्टर आने हैं। इन हेलीकाप्टरों को उतारने के लिए जगह का चयन नहीं हो पा रहा था। भाजपा नेताओं ने नजीबाबाद मार्ग पर खाली पड़े मैदान को हेलीकाप्टर उतारने के लिए चिह्नित किया था। दो हेलीकाप्टर इस मैदान पर उतारने की बात कही जा रही थी। एक हेलीकाप्टर पुलिस लाइन या नेहरू स्टेडियम में उतारने को कहा जा रहा था। नेहरू स्टेडियम में नियमानुसार हेलीकॉप्टर उतारा नहीं जा सकता है। पुलिस लाइन को भी हेलीकाप्टर उतारने के लिए उचित नहीं माना गया। भाजपा नेताओं ने नजीबाबाद रोड पर मैदान में दो हेलीकाप्टर उतारने की मंशा जताई, लेकिन प्रशासन सुरक्षा कारणों से राजी नहीं हुआ। प्रशासन चाहता था कि तीनों हेलीकाप्टर एक ही मैदान पर उतारे जाए। मंगलवार को एसपी अजय साहनी, एसपी सिटी एमएम बेग, एसडीएम अनुज सिंह सहित तमाम अफसरों ने आईटीआई कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया। आईटीआई के मैदान को तीनों हेलीकाप्टर उतारने के लिए उचित माना गया। इसके लिए मैदान के पास से गुजर रही बिजली की लाइन व खंभे हटाने और चार पेड़ों को कटवाने के निर्देश दिए गए। दोपहर करीब दो बजे दिल्ली से हेलीकाप्टर से आई एसपीजी की टीम ने भी आईटीआई के मैदान का निरीक्षण किया। दिल्ली से आए एसपीजी के आईजी मनीष शर्मा, डीआईजी व कई अफसरों के साथ बिजनौर के एसपी अजय साहनी, एसपी सिटी एमएम बेग समेत अफसर मौजूद रहे। एसपीजी की टीम ने भाजपा के जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह पाल के नेतृत्व में भाजपा की टीम से भी वार्ता की।