लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे इरफान खान ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि जीवन की कोई गारंटी नहीं!

51 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने सोमवार को ट्विटर पर जानकारी दी कि वह ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। इरफान ने लिखा कि हफ्तेभर में उनके पास इस बीमारी के संबंध में जांच रिपोर्ट आ जाएगी, इसके बाद इरफान खान ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि जीवन की कोई गारंटी नहीं है। मेरा मन मुझसे लगातार ये कहता है कि मैं अपने गले पर एक तख्ती लटका लूं जो कहे – मुझे एक बीमारी है, मैं कुछ महीनों या साल-दो साल में मर सकता हूं। ऐसे में आप चिंता करना छोड़ देते है, प्लानिंग करना बंद कर देते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर हुआ है और वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। इन खबरों को फैलने में जरा भी वक्त नहीं लगा और फैन्स इरफान की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगने लगे।
इरफान खान का सबसे ताजा बयान सामने आया है कि वह लंदन में एंडोक्राइन कैंसर के इलाज के दौरान उनके इलाज में कीमो थैरेपी चल रही है, जिसमे चार सेशन पूरे हो गए हैं और जिनका रिजल्ट भी काफी हद तक पॉजिटिव आया है। लेकिन छह सेशन पूरे होने के बाद ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकेगा कि कीमो थैरेपी का कितना असर उनके कैंसर पर हुआ है।