काले धन मुद्दे पे मोदी सरकार असफल, स्विस बैंक में दोगुने हुए भारतियों के पैसे….

नई दिल्ली :स्विस बैंक के ताजे आंकड़े केंद्र सरकार से लेकर आम जनता के लिए चौंकाने वाले है, एक साल में भारतीयों की जमा पूंजी में करीब 50% की बढ़ोतरी हुई है l आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का सबसे बड़ा एजेंडा था, स्विस बैंक में जमा काले धन को वापस लाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में कई बार कहा कि ”पहले चर्चा होती थी, कितना गया.. लेकिन अब चर्चा होती है कितना आया.”
लेकिन आंकड़े बिल्कुल विपरीत है, केंद्र सरकार के लिए ये आंकड़े परेशान करने वाले है, विपक्ष के पास केंद्र सरकार को घेरने के लिए बड़ा मुद्दा मिल गया है, आपको बता दें कि ये आंकड़े पिछले तीन सालों से घट रहे थे लेकिन अचानक करीब 50% की बढ़ोतरी हुई है.
वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और स्विटजरलैंड के बीच समझौता है l जनवरी 2018 से इस वित्तीय साल के खत्म होने तक सारा डाटा हमें उपलब्ध करा दिया जाएगाl अभी अनुमान लगाना उचित नहीं हैl आपको बता दें कि ये आंकड़े पहली बार बढ़ कर एक अरब स्विस फैंक (7,000 करोड़ रुपये) के दायरे में पहुंच गया जो एक साल पहले की तुलना में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता हैl स्विस बैंक में भारतियों के पैसो कि बढ़ोतरी से काले धन पे सियासत फिर से गर्म हैl