Ind Vs AFG : शिखर धवन के शानदार शतकीय पारी से इंडिया चढ़ रहा रन का शिखर..

चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुए मैच टेस्ट मैच जो की अफगानिस्तान और इंडिया के बिच में खेला जा रहा है .शिखर धवन के शानदार शतकीय पारी की मदत से इंडिया ने हली पारी में 48 .4 ओवर में 1 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया। आपको बता दे की अफगानिस्तान टीम की ये डेब्यू टेस्ट मैच है , बारिश के वजह से मैच को रोक दिया गया है , तब तक भारतीय पारी ने 1 विकेट पर 264 रन बना लिए थे , जिसमे मुरली विजय 99 रन पे खेल रहे थे और लोकेश राहुल 44 रन पे खेल रहे थे l
19 चौकों और 3 छक्कों के साथ 96 गेंदों पे शतक पूरा किया और धवन टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए l साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले शिखर धवन पहले खिलाड़ी बन गए हैं। फिलहाल हल्की बारिश होने की वजह से मैच को बिच में रोक दिया गया है l