Live: इंडिया- इंग्लैंड के बीच शुरू हुआ टेस्ट मैच का मुकाबला, इंग्लैंड 1 विकेट गंवा कर रन 57 के पार!

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 57 रन बना लिए हैं। जो रूट (20 रन) और कीटन जेनिंग्स (23 रन) क्रीज पर हैं। कोहली ने लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज शामिल किए हैं। कोहली ने सिर्फ एक स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को टीम में चुना है।
आपको बता दे कि पांच ओवर के बाद स्कोर 20 तक तक पहुंच गया था। पारी के छठे ओवर में जेनिंग्स को जीवनदान मिला जब स्लिप पर अजिंक्य रहाणे कैच नहीं पकड़ पाए। तेज गेंदबाजों को कोई खास प्रभावी न होते देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सातवें ओवर से ही ऑफ स्पिनर अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया।
यह फैसला सही रहा और अश्विन ने अपने दूसरे और पारी के 9वें ओवर में कुक (13) को बोल्ड कर दिया। पहले क्रम पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बैटिंग के लिए आए। रूट शुरुआत से ही अपनी पारी में विश्वास से भरे नजर आए, उन्होंने ईशांत की गेंदों पर दो चौके जमाए। 14वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी के लिए लाए गए।ड्रिंक्स के बाद इंग्लैंड के 50 रन 16 ओवर में पूरे हुए।