बॉलीवुड और मनोरंजन

Adipurush के लिए मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, भड़के लोग बोले- ‘नहीं मिलेगी’

Manoj Muntashir Apologized: ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड थे, जिस वजह से आदिपुरुष ने पहले दिन बंपर कमाई की। दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आई। आदिपुरुष के डायलॉग और वीएफएक्स लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आए। मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप तक लगा। इस दौरान सबसे ज्यादा ट्रोल आदिपुरुष (Adipurush) के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को किया गया। उन्होंने फिल्म में अलग ही भाषा और बिना सिर-पैर के डायलॉग का इस्तेमाल किया। वहीं, अब जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद मनोज मुंतशिर ने आगे आकर माफी मांगी है। Also Read – Salaar Teaser ने रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर चटा दी KGF 2-Adipurush को धूल, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी

दरअसल, मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भगवान राम के भक्तों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।’ Also Read – Adipurush ने चटा दी ‘पुष्पा’-‘कांतारा’ को धूल, निगेटिव रिव्यूज के बाद भी बना डाला ये रिकॉर्ड

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

मनोज मुंतशिर का ये ट्वीट आग की तरह वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में लोगों का कहना है उन्हें ये माफी पहले मांगनी चाहिए थी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये काम तो पहले दिन ही करना चाहिए था, लेकिन तब तो तुम दुनिया को ज्ञान दे रहे थे कि मास्टरपीस बनाया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘डायलॉग लिखने से पहले सोचना था।’ एक यूजर ने ‘नई मिलेगी माफी’ पोस्टर भी कमेंट में डाला है। Also Read – Adipurush के ‘कुंभकर्ण’ लवी पजनी भी फिल्म के डायलॉग से हुए आहत, कहा- ‘हिंदू होने के नाते मुझे…’

देखें ट्वीट

ट्रोलिंग के बाद बदले गए थे डायलॉग

बता दें कि आदिपुरुष में रावण, हनुमान, इंद्रजीत समेत कई किरदारों के लुक को देख दर्शक भड़क गए थे। फिल्म में कई जगह पर टपोरी भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था और ये चीज दर्शकों के बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इसी वजह से मेकर्स ने रिलीज के बाद फिल्म में कुछ बदलाव किए। फिल्म के कुछ डायलॉग को बदला गया था। हालांकि, तब भी लोगों के फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज
और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।

  • ByKavita