टैकनोलजी

Maruti की इस 7 सीटर कार ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड, धड़ाधड़ खरीद रहे हैं लोग, मिलता है 26km माइलेज – Maruti Eeco 7 seater car made a sales record people are buying it in droves get 26km mileage


Maruti Eeco: मारुती सुजुकी देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। इसकी देश में कई जबरदस्त कारें मौजूद हैं और लोगों  के बीच में काफी लोकप्रिय हैं। इसी बीच  मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने बिक्री का बेहद बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

बता दें कि मारुती सुजुकी की ईको (EeCO) कार ने देश में 10 लाख यूनिट की बिक्री करने का रिकॉर्ड बनाया है। वैसे आपको बता दें कि मारुती सुजुकी ईको 5 सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन भी बेचती है। वहीं मारुती ईको को लेकर कंपनी का दावा है,

कि ये कार बड़ी संख्या में ग्राहकों को टारगेट करती है। यह साल 2010 में लॉन्च की गई थी और इसके बाद धीरे-धीरे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। वहीं कंपनी ने 2022 में अपडेटेड ईको वैन लॉन्च की थी। अपडेटेड मॉडल में नया इंजन, बेहतर इंटीरियर और बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Eeco Car की कीमत और इंजन

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.2L K-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया है। यह इंजन 6,000rpm पर 80.76PS की पावर और 3,000rpm पर 104.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज की बात करें तो यह कार पेट्रोल के साथ 19.71kmpl और CNG के साथ 26.78km/kg माइलेज ऑफर करती है। कंपनी ने ईको वैन को   5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, केबिन एयर-फिल्टर (एसी वेरिएंट), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एसी और हीटर के लिए रोटरी कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग दरवाजों और खिड़कियों के लिए चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- बाल विवाह को रोकने आई पुलिस को बनाया वेबकूफ, नाबालिग दूल्हे के स्थान पर बैठा दिया बालिग लड़का

नपा की लापरवाही से कुतिया से बिछड़े 6 पिल्लों में से 2 की हुई मौत, शेष 4 को सुरक्षित अन्य पिल्लों के साथ छोड़ा

खुशियों को लगा काला ग्रहण, विवाह से पहले ही दूल्हे की हुई मौत

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button