ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने एयरपोर्ट पर सरेआम किया किस, वीडियो देख लोग यूं खींच रहे टांग

Hrithik Roshan And Saba Azad Trolled : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक दूसरे को लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों को इस तरह से देखकर लोगों का मूड खराब हो गया और इन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी है। बताते चलें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप की खबरें आती रहती हैं। हालांकि, इसको लेकर दोनों ने कभी कोई बयान नहीं दिया है।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद का वायरल वीडियो
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऋतिक रोशन और सबा आजाद एयरपोर्ट पर एक कार में आते हैं। इसके बाद ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने एक-दूसरे को लिप किस किया। फिर ऋतिक रोशन कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ऋतिक रोशन और सबा आजाद को आड़े हाथों लिया है। इन दोनों के वीडियो पर कमेंट कर जमकर ट्रोल किया है। आइए देखते हैं कि इन दोनों को लेकर लोगों ने क्या रिएक्शन दिया है।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के वीडियो पर कमेंट
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘इन लोगों को शर्म नाम की चीज नहीं पता होगी।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘घर पर किस लेना भूल गए होंगे शायद।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘जरूरी था क्या किस करना।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कार का डोर ओपन करके कौन किस करता है।’ इस तरह से तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने ऋतिक रोशन और सबा आजाद को पब्लिक प्लेस पर किस करने को लेकर जमकर ट्रोल किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });