अनजान कॉल्स कर रहे परेशान, बस कर लें ये छोटी सी सेटिंग, तुरंत मिलेगा छुटकारा
How to block unknown calls on your phone: अक्सर हमारे फोन पर ऐसे कॉल्स आते हैं, जिन्हें हम दूर-दूर तक नहीं जानते. कई बार ऐसा होता है कि हम लोग इन कॉल्स को रिसीव कर लेते हैं और सामने वाले की बातों में आकर बड़े फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं. वैसे तो समय-समय पर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर अलर्ट किया जाता है, लेकिन इसको लेकर कुछ जिम्मेदारी आपकी भी बनती है. यहां हम आपको एक छोटी से सेटिंग के बारे में बताने जा रहे है, जिसे करने के बाद आप इन अनजान कॉल्स से छुटकारा पा सकेंगे.
Android फोन और iPhone दोनों में करें ये छोटी सी सेटिंग
अगर आप अपने फोन से अनजान कॉलर्स को दूर भगाना चाहते हैं तो इसके भी दो तरीके हैं. पहला यही है कि आप फोन सेटिंग्स में जाकर इसे ब्लॉक कर सकते हैं. अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो इस फोन का ऐप खोलकर सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको Blocked Numbers का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आपको Unknown Calls का ऑप्शन भी नजर आएगा. आप यहां क्लिक करके इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं.
अगर आप आईफोन में यह सेटिंग करना चाहते हैं तो कॉल ब्लॉकिंग एंड आइडेंटिफिकेशन पर जाना है. इसके अलावा unknown callers के बगल में ब्लॉक ऑप्शन इनेबल करें.
थर्ड पार्टी ऐप्स दूसरा तरीका
इसके अलावा आपके पास दूसरा ऑप्शन थर्ड पार्टी ऐप्स है, जिसके जरिए आप इन कॉल्स कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं. इन ऐप्स में आपको कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं. जैसे कि इनमें कॉलर आईडी और स्पैम फिल्टरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. अगर इन ऐप्स के नामों की बात की जाए तो ये Truecaller, Hiya और कॉल ब्लैकलिस्ट ऐप के नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें:-
भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़ रहा भारी? इन 5 ऐप्स से झट से बुक करें कैब और बाइक