अनोखी पहल:पंचायत ने लिया फैसला जिस घर में टॉयलेट ना हो, उस घर से नहीं जुड़ेगा बेटियों का रिश्ता..

अक्षय कुमार की लोकप्रिय फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ से प्रेरित होकर हरियाणा के सिरसा जिले के गांव गोडिकान की पंचायत ने फैसला लिया है कि अब कोई भी अपने बेटियों की शादी ऐसे घरों में नहीं करेगा जिस घर में शौचालय नहीं होगा, सरपंच धर्मपाल मुंडलिया ने शुक्रवार को पूरे पंचायत के सर्वसम्मति से फैसला लिया l
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने पूरे हरयाणा में जगह जगह लोगों को प्रेरित करने के लिए ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा मूवी की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की थी, इस फिल्म से बहुत हद तक लोगों में जागरूकता आयी है l इस फिल्म ने देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान खुले में शौच मुक्त भारत जैसे योजनाओं के लिए एक मिशन के रूप में काम किया है l
हालांकि पंचायत के इस पहल की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने काफी सराहना की और ट्वीट कर के ढेर सारी बधाई दी l