Omertà Trailer: राजकुमार राव बने आतंकवादी ,चौंका देगा आपको ये विडिओ

राजकुमार जैसे दिग्गज कलाकार और हंसल मेहता जैसे निर्देशक के द्वारा बनी फिल्म Omerta का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और यूट्यूब पे धमाल मचा रहा है l IAS ,Advocate ,जैसे किरदारों को निभाने के बाद राजकुमार राव इस मूवी में आतंकवादी का किरदार प्ले कर रहे है ,जो की सबसे डिफरेंट है,पोस्टर रिलीज़ के दिन से ही ये मूवी चर्चा का विषय बनी हुए है और लोग बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे है l
शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसे बहुचर्चित मूवी का निर्देशन करने के बाद डायरेक्टर हंसल मेहता अब ‘ओमर्टा’ जैसी मूवी ले कर आ रहे है ,उनकी मूवी की सबसे खास बाद ये होती है की उनकी मूवी लोगो को सोचने पे मजबूर करती है और ह्यूमन राइट्स की बात करती है l इसलिए लोगो में उनके मूवी को लेकर एक अलग ही उत्साह होती है l
दरअसल ये मूवी आतंकी उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित है l’ओमर्टा’ एक इटेलियन शब्द है, जिसका अर्थ ‘कोड ऑफ साइलेंस’ होता है. ये मूवी अगले महीने 20 मार्च को रिलीज़ होगी I