हैप्पी मैरिड लाइफ पर बोलीं गौतमी कपूर, कहा, ‘राम हमेशा मुझे सपोर्ट’ [Exclusive]
हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ ज़ी 5 पर 9 अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है। डायरेक्टर उमेश बिस्ट की इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में कई फेमस सेलिब्रिटीज़ जैसे कृतिका कामरा, राघव जुयाल, धैर्य करवा और आकाश दीक्षित लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ऑडियंस को यह सीरीज बेहद पसंद आ रही है। आपको बता दें कि यह सीरीज कोरियन ड्रामा ‘सिग्नल’ का अडैप्टेशन है। हाल ही में फेमस रियलिटी टेलीविजन स्टार और मॉडल गौतमी कपूर ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्टिंग जर्नी और उनकी ओटीटी सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ के बारे में बात की। आपको बता दें कि गौतमी कपूर अपने फेमस किरदार ‘कहता है दिल’ और ‘घर एक मंदिर’ से फेमस हुई थीं। एक्ट्रेस कई रियलिटी टीवी शोज़ जैसे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’, ‘क़ुबूल है’, ‘परवरिश – सीजन 2’, और ओटीटी सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ और ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में भी नजर आई हैं। एक्ट्रेस की फेमस फिल्मों में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’, ‘लेकर हम दीवाना दिल’, ‘सत्यमेव जयते 2’ में उनके किरदारों के लिए मशहूर हैं। हाल ही में गौतमी कपूर ने अपनी हालिया ओटीटी सीरीज के बारे में भी बात की। इंटरव्यू के इनसाइट्स जानने के लिए देखें पूरा वीडियो और ऐसी ही और अपडेट्स के लिए बने रहें बॉलीवुड लाइफ के साथ।