गुरुग्राम: IAS की तैयारी कर रही 23 साल की युवती की दर्दनाक मौत!

गुरुग्राम: दिल्ली के पास स्थित साइबर सिटी गुड़गांव में IAS की तैयारी कर रही एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुड़गांव के निजी अस्पताल में एक युवक इस युवती को लेकर आया और फिर युवती को छोड़कर फरार हो गया। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी तक फरार है।
जानकारी के मुताबिक मृत युवती का प्रियंका मित्तल नाम बताया जा रहा है। वह दिल्ली के कादीपुर की रहने वाली थी, और वह मुखर्जी नगर में आईएएस की तैयारी कर रही थी। प्रियंका ने एमबीए कर रखी थी। सोमवार शाम को वह अपने घर से मुखर्जी नगर के प्राइवेट इंस्टीट्यूट से IAS की कोचिंग ले रही थी। प्रियंका के चाचा राधेश्याम मित्तल का कहना है कि उन्हें सुबह सूचना मिली की प्रियंका की मौत हो गई है।
गुड़गांव के सेक्टर-46 इलाके में मंगलवार सुबह 3 बजे रविंद्र यादव उसे फोर्टिस अस्पताल में लेकर आया था। वह उसे यहां भर्ती करवाने के बाद फरार हो गया। डॉक्टरों ने युवती की जांच की तो उसके अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। परिजनों ने प्रियंका को अस्पताल पहुंचाने वाले रविन्द्र यादव पर ही हत्या का आरोप लगाया है। प्रियंका मित्तल ने एमबीए किया हुआ था। वह दिल्ली के एक पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।