गूगल और एप्पल ने उठया सख्त कदम , अब फेक न्यूज़ पे लगेगी लगाम

नई दिल्ली: फेक न्यूज़ से होने वाले नुकसान से हर कोई परिचित है, फेक न्यूज़ को रोकने के लिए वैसे तो बहुत कदम उठाये गए लेकिन पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया जिसका परिणाम आये दिन देखने को मिलता रहता है , फेक न्यूज़ के माध्यम से झूठ को फैलाया जाता है , और आज कल इंटरनेट पे फेक न्यूज़ की बढ़ोतरी देखी जा रही है फेसबुक और व्हाट्सप्प पे भी फेक न्यूज़ शेयर करना बहुत आम बात है , इसको देखते हुए गूगल और एप्पल इसे रोकने के लिए हर संभव कोशीश कर रही है l
गूगल और एप्पल दोनों फेक न्यूज़ को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और न्यूज कंटेट को रिफाइन करने के लिए लोगों का भी सहारा ले रही है फैक्ट बेस्ड क्वालिटी रिपोर्टिंग और रिसर्च बेस्ड स्टोरी को बोल्ड करने की कोशीश की जा रही है ,एप्पल ने न्यूयार्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट जैसे नामचीन सामाचार पत्रों के प्रमुख पत्रकारों को अपने साथ जोड़ाहै यहाँ पत्रकार विभिन्न तरह के अलगॉरिदम का इस्तेमाल न्यूज को चुनने में, मैनेज करने में और पोस्ट करने में करते हैं। इसके लिए दर्जनों लोग इन न्यूज को पढ़ते हैं और इसके फैक्ट को चेक करते हैं।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड अलगॉरिदम पर काम किया जा रहा है l र्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए सुधार किये गये न्यूज आर्टिकल्स में गलती होने की संभावना कम रहती है। फेक न्यूज़ को लेकर हर सोशल मीडिया कंपनी कदम उठा रही है l