Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि की शादी में होगी बॉलीवुड के इस सिंगर की एंट्री, लगेगा रोमांस का तड़का | Bollywood Life हिंदी
Shaan to perform in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में बड़ा धमाका होने को है। परिवार के लोगों ने सई की कस्टडी हासिल करने के लिए सवि और रजत की शादी पक्की कर दी है। हालांकि परिवार को अभी तक ये समझ नहीं आ रहा है कि सवि और रजत की शादी मराठी स्टाइल में होगा या फिर गुजराती स्टाइल में…। इसी बीच सवि और रजत की शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। दावा किया जा रहा है कि सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में कई बड़े बॉलीवुड सितारों की एंट्री होने वाली है।
ये सितारे सवि और रजत की शादी में खूब धमाल मचाने वाले हैं। इसी बीच सोशल मीडिया परसीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट के एक वीडिय ने धमाल मचा दिया है। इस वीडियो में सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट पर बॉलीवुड सिंगर शान गाना गाते नजर आ रहे हैं। सवि और रजत की शादी में शान फना फिल्म का गाना सुभानअल्लाह गाने वाले हैं।
Upcoming Scene BTS ✨#BhavikaSharma #SARaj #ITA2024BhavikaSharma #HiteshBharadwaj #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/wku3unMJBt
— ??????? ?????? ??? (@SharmaBhavZOFC) August 9, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में शान पूरी स्टारकास्ट का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। वहीं मौका मिलते ही सवि और रजत ने भी डांस करना शुरू कर दिया। सवि और रजत की शादी का ये वीडियो अब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। लोग कह रहे हैं कि सवि और रजत की दूसरी शादी में मेकर्स जमकर पैसा बहा रहे हैं।
OMG! This ❤️?
Shan is singing Chand Sifarish in front of my favts ??
and how cutely Bhavs is holding Hitesh’s hand ??Their offscreen bond is so precious ?? #EvilEyesOff #SaRaj ki Grand wedding begins ❤️?#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin #BhavikaSharma #HiteshBharadwaj #Hitika pic.twitter.com/39j7d8Jv5w
— Precious Mirha ? (@kindsoullove1) August 8, 2024
गौरतलब है भाग्यश्री अपने बेटे की शाी अंबानी स्टाइल में करने वाली है। भाग्यश्री ऐलान कर चुकी है कि वो सवि और रजत की शादी में जमकर पैसे बहाएगी। खबर तो ये भी आ रही है कि सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में बॉलीवुड अदाकारा रेखा की भी एंट्री होने वाली है। रेखा रजत और सवि की शादी का हिस्सा बनने वाली हैं। इस खबर ने फैंस को काफी खुश कर दिया है। टीवी की ऐसी ही खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ…।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…