गाजियाबाद: 5 मंजिला ईमारत गिरने से 1 की मौत, 6 लोग जख्मी, 6 लोग हिरासत में!

गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार को मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इस बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से हुआ था, और सरकारी विभागों से इसकी इजाजत नहीं ली गई थी। तीन घायल लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य तीन को गाजियाबाद के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बिल्डिंग गिरने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने 7 लोगों को निकाला है। लेकिन अब भी चंद लोगों के दबे होने की आशंका जताई है। बचाव और राहत का काम अब भी जारी है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में एनएसए को तहत कार्रवाई होगी। गाजियाबाद के डीएम का कहना है कि मरने वालों को 2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 हजार की मदद राशि दी जाएगी। गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया है।