उत्तर प्रदेश
नौकरी के लिए गए युवक की लाश मिली

नूरपुर में गांव चेलापुर निवासी एक व्यक्ति की नोएडा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक तीन दिन पहले घर से नौकरी करने की बात कहकर निकला था। गांव चेलापुर निवासी यादराम सिंह का शव नोएडा के शाहबाद थाने की सीमा चौकी क्षेत्र में पड़ा मिला। उसकी जेब से निकली पर्ची के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की। यादराम सिंह की मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि यादराम तीन दिन पहले घर से यह कहकर निकला था कि वह गाजियाबाद किसी फैक्ट्री में नौकरी करने जा रहा है। तीन दिन से उसकी कोई खबर नहीं थी।
