टैकनोलजी

आधी कीमत में 55 इंच का 4K Smart TV खरीदने का मौका, कहीं हाथ से ना निकल जाए डील

Flipkart Sale Discount on 55 inch Smart TV: अगर आप अपने घर में एक शानदार स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए सबसे बेस्ट है. दरअसल, इस समय फ्लिपकार्ट पर धमाकेदार सेल चल रही है. यहां 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर ऐसे ऑफर्स मिल रहे हैं, जिससे आप बंपर बचत कर पाएंगे. इन स्मार्ट टीवी को आपको आधी दाम पर खरीदना का मौका मिल रहा है. ये 55 इंच के स्मार्ट टीवी आपके मनोरंजन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे. चलिए कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में जानते हैं. 

Thomson 139 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

फ्लिपकार्ट पर इस समय थॉमसन का 55 इंच 4K Smart TV काफी सस्ते में मिल रहा है. इस समय इस टीवी पर  48% तक की छूट मिल रही है. यानी इस टीवी को आप  30,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank Credit Card EMI के जरिए आप इस पर 1700 रुपये तक बचत कर सकते हैं. साथ ही इस टीवी को खरीदने पर आपको 4,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. 

TCL 138.71 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

TCL के इस 55 इंच Ultra HD स्मार्ट टीवी पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. इस टीवी पर अभी 55% तक की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी को 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही साथ इस टीवी पर भी 4,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. 

iFFALCON by TCL U62 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K)

इस 55 इंच 4K टीवी को सिर्फ 26,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस टीवी पर अभी 63% की छूट मिल रही है. साथ ही साथ आप इसे ICICI Bank Debit Card EMI पर ले सकते हैं, जहां 1800 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-

OMG! 35,000 रुपये से कम कीमत में शानदार Flip Phone खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर डील

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button