टैकनोलजी

Gigabyte ने एक साथ लॉन्च किए 9 गेमिंग लैपटॉप, यहां जानिए सभी की कीमत और खासियत

Gigabyte Gaming Laptop : गेमिंग आज कल इतनी फेमस हो चुकी है कि एक के बाद एक गेमिंग लैपटॉप मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं. अब गीगाबाइट ने अपने Aorus, Aero और G5 सीरीज के नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं. कम्पनी ने कहा है कि ये लैपटॉप गेमिंग में शानदार एक्सपीरियंस देंगे. लैपटॉप को i5 और i7 दोनों तरह के सीपीयू के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा,  लैपटॉप NVIDIA के GeForce 4000 सीरीज GPU से लैस हैं. आइए सभी की कीमत और डिटेल जानते हैं. 

कितने लैपटॉप हुए लॉन्च? 

कंपनी ने कुल 9 लैपटॉप लॉन्च किए हैं. लॉन्च किए गए लैपटॉप में AORUS 17 BSF, AORUS 15 BKF, AORUS 15 9SF, AORUS 15 9KF, AORUS 15 9MF, AERO 14 OLED BMF, AERO 14 OLED 9MF, G5 KF और G5 MF शामिल हैं.

AORUS 17 और AORUS 15

AORUS 17 और AORUS 15 लैपटॉप गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं. लैपटॉप 13वीं जेनरेशन के Intel Core i7 H सीरीज प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4000 सीरीज GPU के साथ आते हैं. लैपटॉप में क्यूएचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और 240Hz की अधिकतम रिफ्रेश दर के साथ आते हैं. 

AERO 14 OLED की डिटेल

AERO 14 OLED लैपटॉप 13 वीं जेन के इंटेल कोर प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 40 सीरीज GPU के आता है. लैपटॉप में अधिकतम स्क्रीन स्पेस के लिए 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 2.8K QHD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. इसका वजन केवल 1.49 किलोग्राम है, जो इसे एक पोर्टेबल गेमिंग लैपटॉप बनाता है.

News Reels

G5 सीरीज की डिटेल

G5 सीरीज के लैपटॉप की बात करें तो ये अधिक किफायती हैं, जो NVIDIA GeForce RTX 40 सीरीज GPU के साथ और 12वीं पीढ़ी के Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आते हैं. लैपटॉप में 144Hz की रिफ्रेश रेट डिस्प्ले  हैं. 

कीमत और उपलब्धता


उपलब्धता की बात करें तो लैपटॉप की बिक्री अगले महीने से शुरू की जायेगी.  यह अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि प्रमुख ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे. वैसे आप hp के लेटेस्ट लॉन्च लैपटॉप पर भी नजर डाल सकते हैं. ये लैपटॉप काफी सस्ते हैं, जिनकी कीमत 40 हजार से शुरू होकर 80 हजार तक जाती है. आप नीचे लिंक पर क्लिक कर डिटेल पढ़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें – HP ने एक साथ लॉन्च किए 4 लैपटॉप; कैमरा शटर, Wi-Fi 6 और 13 जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर से हैं लैस

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button