अपना दल एस के जिला अध्यक्ष जकी उल नासिर जी के संयोजन में प्रथम चाय चौपाल संपन्न

आज दिनांक 21 जनवरी 2020 दिन मंगलवार को ग्राम सभा अलावलपुर जिला बिजनौर में *जिला अध्यक्ष जकी उल नासिर जी* के संयोजन में प्रथम चाय चौपाल संपन्न हुई, चाय चौपाल में मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव, मुरादाबाद मंडल के मंडल प्रभारी एवं सोरांव के *लोकप्रिय विधायक माननीय डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज जी* मौजूद रहे,मा विधायक जी के जनपद बिजनौर में पहुंचने पर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने माननीय विधायक जी का माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया।मा विधायक जी ने जिला अध्यक्ष जकी उल नासिर जी को अपना दल यस का झंडा ओढा करके सम्मानित करते हुए डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर रामोवार सिंहजाटव विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कमल सिंह जाटव जिला महासचिव,धर्मपाल सिंह, गुर्जर जिला उपाध्यक्ष हरस्वरूप सैनी राम बहादुर सैनी सहित इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।