फिल्म ‘परमाणु” चौथे दिन ही 25 करोड़ के ऊपर ,लोगो को काफी पसंद आ रही है ये फिल्म

पिछले फ्राइडे को रिलीज़ ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ लोगो को काफी पसंद आ रही है यही कारण है की फिल्म सिर्फ 4 दिनों में 25 करोड़ के ऊपर कमाई कर चुकी है I डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ सच्ची घटना पे आधारित फिल्म है , जिसे 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण पर फिल्मायी गयी है , किस तरह हर प्रोटोकॉल को तोड़ के यूएस के द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से नजर रखने के बावजूद इंडियन साइंटिस्ट परमाणु परीक्षण को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुचाहते है , ये फिल्म आपको भारतीय होने पे गर्व का दुगुना एहसास दिलाती है I
इसमें जॉन अब्राहम आईएएस के भूमिका में दिख रहे है ,जो की भारत को भी एक न्यूक्लियर पावर बनाने का प्लान त्यार करते है ,और देश के भ्रष्ट नेता और यूएस के सेटेलाइट से संघर्ष कर के बचाते हुए किस तरह प्लान को सक्सेस्फुल करते है और इस तरह पोखरण परमाणु परीक्षण सफल होता है ये दिखाया गया है इसमें फीमेल किरेदार में अम्बिका (डायना पेंटी) का रोल किया है जो की एक स्मार्ट साइंटिस्ट होती है I ये मूवी 128 मिनट की है मूवी जो आपको अवस्य बेहद पसंद आएगी I