राजकुमार राव और नरगिस की कॉमेडी जॉनर की हॉलीवुड फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज

राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है , यह एक इंडो-अमेरिकन स्टोरी बेस्ड है , दरअसल ये एक कॉमेडी जॉनर की हॉलीवुड फिल्म है. फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ के ट्रेलर के मुताबिक़ इस फिल्म में पांच शादियों को दिखाया गया है , इस फिल्म में नरगिस ने एक अमेरिकन जर्नलिस्ट का रोल किया है , ट्रेलर में अपने बॉस को कहती नज़र आ रही है की वो इंडिया जाना चाहती है और भारत पर बेस्ड कहानियां लिखेंगी तो उनका प्रमोशन हो सकता है. और मंजूरी ले कर इंडिया आती है l
उधर जबकि राजकुमार राव इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे.इन दोनों के अलावा फिल्म में हॉलीवुड कलाकार कैंडी क्लार्क, बो डेरेक और एनेलीस वैन डर पूल भी हैं. ये फिल्म इसी साल के सितंबर में रिलीज होगी.इस फिल्म का निर्देशन नम्रता सिंह गुजराल ने किया है.