टैकनोलजी

8GB वेरिएंट में भी आ गया ये बजट स्मार्टफोन, मिलती है 5000mAh की बैटरी और 128GB की स्टोरेज

Realme Narzo N53 : रियलमी ने नार्जो N53 स्मार्टफोन का 8GB वेरिएंट इंडिया में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इसी साल भारत में लॉन्च किया था. Realme Narzo N53 फोन के इस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी. वहीं पहले से ही Realme Narzo N53 के 6GB रैम के दो कलर ऑप्शन में फोन मौजूद हैं.

Realme Narzo N53 की प्राइस 

रियलमी नार्जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 11,999 रुपये है. ये फोन फैदर गोल्ड और फैदर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. अगर आप इस फोन को अभी खरीदते हैं, तो आपको 2000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं Realme Narzo N53 की सेल 25 अक्टूबर से शुरू होगी. 

Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन 6.74 इंच मिनी ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 90Hz FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 450 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz है. फोन में Unisoc T612 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है. फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

फोन 12GB डायनैमिक रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा. फोन DRE टेक्नोलॉजी के साथ आता है. फोन में 50MP प्राइमरी AI कैमरा दिया गया है. कैमरा मोड के तौर पर फोन में नाइट मोड, पोर्टेट मोड, एचडीआर, एआई सीज और बोकेह इफेक्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन काफी लाइटवेट है. इसका वजन 182 ग्राम है.

Vivo Y200 5G फोन हुआ लॉन्च

Vivo Y200 5G के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. इसपर कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर दे रही है. मोबाइल फोन को आप जंगल ग्रीन और डेसर्ट गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिक्शन की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में 4800 एमएएच की बैटरी  44 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलती है. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन महज 19 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है. स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. मोबाइल फोन Snapdragon 4 Gen1 प्रोसेसर पर काम करता है. 

स्मार्टफोन के प्रोटेक्शन के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस फोन में वेडिंग फोटोग्राफी के लिए वेडिंग पोट्रेट मोड़ मिलता है जो शादी की तस्वीरों को बेहतर तरीके से कैप्चर करता है.

यह भी पढ़ें : 

क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगी Xiaomi 14 सीरीज, यहां जानिए इसकी लॉन्चिंग डेट

 

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button