Exclusive: ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस गर्विता साधवानी बनेंगी एकता कपूर की नई ‘नागिन’? जवाब से फैंस को किया खुश
Garvita Sadhwani Exclusive Interview: टीवी एक्ट्रेस गर्विता साधवानी इन दिनों सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रही हैं। गर्विता इस शो में रूही का रोल निभा रही हैं, जो एक ग्रे शेड रोल है। सीरियल में रूही कई बार नेगेटिव हो जाती है, जिस वजह से गर्विता को सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन एक्ट्रेस अपने काम के लिए हमेशा तारीफ पाती हैं। हाल ही में, गर्विता साधवानी ने बॉलीवुडलाइफ के साथ बातचीत की। इस दौरान गर्विता ने अपने अपमकिंग प्रोजेक्ट पर भी खुलकर बात की। साथ ही नागिन 7 में एंट्री पर वह क्या सोचती हैं? ये बात भी फैंस को बता दी है।
नागिन 7 में एंट्री करेंगी गर्विता साधवानी
दरअसल, गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) ने बॉलीवुडलाइफ संग खास बातचीत में कई सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह नागिन 7 में एंट्री लेना पसंद करेंगी? बता दें कि एकता कपूर के इस शो का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कई टीवी एक्ट्रेसेस का नाम इस शो से जुड़ चुका है। इस सीरियल के बारे में बात करते हुए गर्विता साधवानी ने काफी मजेदार जवाब दिया। गर्विता ने इंटरव्यू में बताया कि वह अभी कोई दूसरा शो नहीं करना चाहती हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है एक या दो साल… शायद इससे भी ज्यादा चलने वाला है और वह रूही के रोल को बीच में नहीं छोड़ेंगे। गर्विता ने कहा, ‘मैं कॉन्ट्रैक्ट में रहकर ही काम करना पसंद करती हूं। ऐसे बीच में छोड़कर मैं कोई दूसरा शो नहीं पकड़ूंगी। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद का नहीं पता, लेकिन मैं अभी इस शो को कहीं भी छोड़कर नहीं जा रही हूं।’ गर्विता ने अपने जवाब से ये भी साफ कर दिया कि वह नागिन के रोल के लिए रूही का किरदार बीच में नहीं छोड़ेंगी।
गर्विता साधवानी ने रियलिटी शो पर की बात
इस इंटरव्यू में गर्विता साधवानी से पूछा गया कि क्या वह आने वाले दिनों में खतरों के खिलाड़ी या बिग बॉस कोई एक रियलिटी शो करना पसंद करेंगी? इस पर भी एक्ट्रेस ने वही जवाब दिया। गर्विता ने कहा, ‘मुझे रियलिटी शोज काफी ज्यादा पसंद है। मैं रियलिटी शोज करना भी पसंद करूंगी, लेकिन अभी मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है कर रही हूं। इसके बाद किस्मत मुझे कहां लेकर जाती है। ये तो कोई नहीं बता सकता।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…